मुंगराबादशाहपुर | नगर के नईंगंज मुहल्ले मे मुख्य सड़क पर ही सड़क से महज लगभग 8 फिट ऊपर से गुजरा 11 हजार बोल्टेज का बिद्युत केबल भरत मिलाप मे निकलने वाली लागो / चौकियो के लिये बाधा खड़ी कर सकता है | जिस पर समय रहते यदि बिद्युत बिभाग ने कोई कदम नही उठाया तो इसका खामियाजा प्रशासन को भी भुगतना पडय सकता है | बताते चले कि इसके पूर्व मोहर्रम पर्व पर निकाले गये जुलुश व दुर्गापूजा बिशर्जन के समय निकाली जा रही झांकियो को इसी लटकते केबल के कारण बिद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया गया था | तब कहीं जाकर जुलुश व झाकियो को निकला जा सका था | इस सम्बन्ध मे सभासद दीपू मोदनवाल ने बताया कि उक्त हाई बोल्टेज केबल को ऊंचा करने हेतु सहायक अभियन्ता से लेकर अधिशाषी अभियन्ता तक शिकायत दर्ज कराई गयी है लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेगा | दीपू ने बताया कि यदि उक्त हाई बोल्टेज बिद्युत केबल को ऊंचा नहीं किया गया तो चौकियां निकाले जाते समय बिकट समस्या खड़ी हो सकती है | जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व बिद्युत बिभाग की होगी | इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियन्ता संदीप सरोज ने बताया कि भरत मिलाप के पहले ही बल्ली गड़वा कर लटकते हाई बोल्टेज केबल को ऊंचा करा दिया जायेगा |
No comments:
Post a Comment