सभी का वेतन काटने की संस्तुति।
मंगलवार को दस अध्यापक निरीक्षण मे थे गायब।
बरसठी ( जौनपुर ) : 28 सितंबर।बरसठी विकास खण्ड मे अध्यापकों का विघालय न आने का सिलसिला जारी है बीईओ के बुधवार को निरीक्षक मे आठ अध्यापकों के न आने पर कार्रवाई चाल ही रही थी कि शनिवार विघालय निरीक्षण को फिर पाच अध्यापक विघालय से गायब रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव के आकस्मिक निरीक्षण मे क्षेत्र के ग्यारह विघालयो के निरीक्षण मे पाच अध्यापक कई दिनो से गायब मिले जिसको संज्ञान मे लेते हुए बीईओ ने वेतन काटने की संस्तुति बेसिक शिक्षा अधिकारी से किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से फिर गायब रहने वाले अध्यापकों मे खलबली मची हुई है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव शनिवार को क्षेत्र के कई विघालयो का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई अध्यापक बिना सूचना के कई दिन से गायब देख सन्न रह गये। जिसमे काशीपुर प्राथमिक विद्यालय के हरिशंकर यादव झिगुरिया से रिनू देवी भगवानपुर से शैलेन्द्र पाठक कोहडा से रागिनी वर्मा विघालय छोडकर गायब रही साथ मे बीईओ ने पाली मनीपुर धरमदासपुर हरद्वारी विघालयो का निरीक्षण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि सभी अध्यापक बिना सूचना के ही विद्यालय से गायब है हम सभी पाचो लोगो का वेतन काटने की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कर दिया हू।और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी भी कई अध्यापक के न आने की सूचना मिल रही है हम फिर आकस्मिक निरीक्षण करके उनके खिलाफ कार्रवाई करेगे। बीईओ के इस कार्रवाई से विघालय छोड गायब रहने वालो अध्यापकों मे खलबली मची हुई है।बीईओ के एक सप्ताह को दूसरी बार कार्रवाई करने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment