रिपोर्ट : आदिल ।
जौनपुर । मुहर्रम इस्लामी वर्ष यानी हिजरी सन् का पहला महीना है। यह एक मुस्लिम त्यौहार भी है। हिजरी सन् का आगाज इसी महीने से होता है। इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है। अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद ने इस मास को अल्लाह का महीना कहा है। साथ ही इस मास में रोजा रखने की खास अहमियत बयान की है। जनपद में भारी बारिश के बाद जगह जगह कीचड़ जमा हो गया है लेकिन नगरपालिका प्रशासन मौन है ।इसी मद्दे नज़र आज मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे इसरार अहमद एडवोकेट नजर हसन एडवोकेट मुफ्ती तबसुम कमर अली मोहम्मद जावेद अख्तर मोहम्मद रिजवान हुसैन रजा अब्बास आदि लोग उपस्थिति थे ।
No comments:
Post a Comment