विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday, 30 September 2018

जौनपुर : रामदयालगंज सई नदी में युवक ने लगाई छलांग, लापता



जौनपुर । रामदयालगंज सई नदी में आज एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । शव को अभी तक नहीं खोजा जा सका है । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक युवक साइकिल से आया और साइकिल खड़ी कर नदी में छलांग लगा दिया । युवक की लाश को खोजने के लिये मल्लाह जाल लगाकर प्रयास कर रहे है । दो थाने का मामला होने के कारण दोनों थानों की पुलिस दूर-दूर खड़ी है।  मड़ियाहूं एवं लाइन बाजार पुलिस मौके पर मौजूद तो जरूर हैं, लेकिन इस केस में दिलचस्पी कम ले रही हैं।  समाचार लिखे जाने तक लाश को खोजा नहीं जा सका है..

No comments:

Post a Comment