जौनपुर। आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन इकाई उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद के कोटेदारों का प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कोटेदारों ने निकासी नहीं किया तथा इसके साथ ही उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कोटेदारों ने कहा कि मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा जो भविष्य में और भयावह हो जायेगा। इस अवसर पर दयाशंकर निगम, हरिशंकर निगम, सजल सिंह, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, दुर्गावती देवी, शमशेर बहादुर, नागेन्द्र प्रताप सिंह, राजनाथ निषाद, पुष्पा देवी, संजय शुक्ला सहित तमाम कोटेदार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment