मुंगराबादशाहपुर | विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर अन्तर्गत अमोध गांव के निकट कमासिन ड्रेन पर बने रपटा पुल के ऊपर से पानी बह रहे पानी के कारण दर्जनो गांवो के लोगों को आवागमन के लिए खतरा बन गया है | पानी मे डूबे रपटा पुल के चलते गांवो का सम्पर्क भी लगभग टूट गया है | आलम यह है की पानी के तेज बहाव के चलते पुल किसी भी समय टूट सकता है तथा बड़ी दुर्घटना के घटित होने से इनकार नही किया जा सकता | क्षेत्र के ऊँचौरा बाजार से नीभापुर को जोड़ने वाले उक्त मार्ग पर अमोध गांव के निकट से गुजर रही कमासिन ड्रेन पर क्षेत्र में एकमात्र रपटा पुल बना है। जिससे लोगो का आवागमन होता है | इन दिनो हो रही भारी बरसात के कारण उक्त पुल के ऊपर से पानी तेज धार के साथ बह रहा है | पुल के ऊपर पानी के बहने से एक दर्जन गांवो के लोगों को खतरे को चुनौती देते हुए आना जाना पड़ रहा है | आलम यह है कि पुल पर बह रहे पानी के डर से लोगो को ऊँचौरा बाजार पहुंचने के लिए लगभग 12 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।अमोध, चटौरी,नीभापुर,बड़ागांव, कबीरपुर,काछीडीह,नड़ार, गरियांव,रामपुरभोड़ी सहित दर्जनभर गांव के लोग इस मार्ग से आते जाते हैं। तहसील मुख्यालय जिला मुख्यालय अथवा बाजार जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं। पुल के ऊपर से पानी के तेज बहाव के कारण पैदल आने जाने वालों के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है। दुपहिया और चार पहिया वाहन रिस्क उठाकर आते जाते हैं।जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है।नीभापुर निवासी मदन तिवारी, जय प्रकाश तिवारी , चटौरी निवासी छोटेलाल तिवारी, रामपुर भोड़ी निवासी राम प्रसाद यादव ने बताया कि रपटा पुल की जगह पुल बनाने की मांग कई सालों से की जा रही है लेकिन पुल नहीं बनाया गया।मजबूर होकर लोग रपटा पुल पर खतरे को चुनौती देकर आने जाने के लिये बिवश होते है | लोगो ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है |
No comments:
Post a Comment