विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday, 11 September 2018

जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर मे पालीथीन थैली के प्रचलन पर रोक लगाने मे प्रशासन नाकाम, खुलेआम हो रही पालीथीन की बिक्री


मुंगराबादशाहपुर | पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी  पालीथीन की थैलियों के निर्माण ,भंडारण ,बितरण व बिक्री पर शासन द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद मुंगरा मे पालीथीन की थैलियो की बिक्री व बितरण बे खौफ जारी है | आलम यह है कि शब्जी बिक्रेताओं से लेकर ठेला , किराना की दुकानो पर पालीथीन की थैलियो का प्रयोग धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है | जिसका कारण प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अब तक नही किया जाना बताया गया | यद्यपि प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश बीते 15 जुलाई को ही जारी किया जा चुका है | नगर पालिका प्रशासन द्वारा पालिकाध्यक्ष शिव गोबिंद साहू के नेतृत्व मे जन जागरण रैली प्रयोग नही करने व प्रयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाये जाने की चेतावनी दिया था बावजूद इसके पालीथीन का प्रयोग पूर्व की तरह जारी है | प्रशासन भी महज बयानबाजी तक सिमट कर रह गया | जिसके कारण मुंगरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो कि बाजारो मे पालीथीन की थैलियो का प्रयोग किराना ब्यवसायी से लेकर फलो की दुकानो तक पालीथीन की थैलियो मे वस्तुओ की बिक्री  धड़ल्ले के साथ जारी है |

No comments:

Post a Comment