विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday, 13 October 2015

‘जय माता दी’ के जयघोष से शुरू हुआ ‘‘शारदीय नवरात्रि’’

शीतला चौकियां व मैहर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का पर्व मंगलवार से शुरू हो गया जिसके बाबत जहां पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम, मैहर देवी मंदिर परमानतपुर सहित तमाम देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम टूट पड़ा, वहीं लोगों ने अपने घर में कलश की स्थापना करके विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। उधर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये पूजन पण्डाल में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित किया गया।
नवरात्रि के प्रथम दिन हर ओर घण्टे-घडिय़ालों की गूंज से जहां वातावरण गूंजायमान हो उठा, वहीं गगनचुम्बी जयघोष से पूरा माहौल देवीमय नजर आने लगा। इसी के मद्देनजर नगर में कलश, रोरी, रक्षा, दशांग, अगरत्ती, धूपबत्ती, नारियल, चुनरी, जौल, फूल, माला, फल, मिष्ठान आदि की दुकानें भी काफी संख्या में सज गयीं जहां बीते सोमवार से लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है। आज प्रथम दिन चौकियां धाम में भोर में 3 बजे से श्रद्धालु कतारबद्ध हो गये जहां माता रानी की आरती के बाद खुले पट्ट के बाद दर्शन-पूजन शुरू हो गया। मंदिर से लगी कतार दो किलोमीटर दूर तक थी जहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पीएसी के जवान मंदिर प्रशासन भी लगी रही। देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ कतारबद्ध रही जहां से धीरे-धीरे मंदिर परिसर में पहुंचने पर माता रानी के दरबार में मत्था टेकी।
पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम नहीं थी जो पचरा गाते हुये माता रानी के दरबार की तरफ बढ़ रही थीं। श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी, माला, फूल, रोरी, रक्षा, धूप, अगरबत्ती, मेवा, फल आदि चढ़ाने के साथ मंदिर परिसर में पूड़ी-हलवा की कढ़ाही भी किया।



 इधर परमानतपुर मैहर मंदिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिये अच्छी सुविधा रही, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। यहां मंदिर प्रशासन के अलावा महिला/पुरूष पुलिस व स्काउट गाइड के बच्चे हर वर्ष की तरह इस वर्ष सेवा कार्य करने में लग गये। देखा गया कि उपरोक्त मंदिरों के अलावा सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री मां आद्याशक्ति काली मंदिर, बजरंग घाट की विंध्यवासिनी मंदिर, चौरा माता मंदिर ओलन्दगंज, नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट, नखास व सब्जी मण्डी की माली मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

No comments:

Post a Comment