फैमिली स्टोर का उद्ïघाटन संपन्न
जौनपुर। नगर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र ओलन्दगंज में फैमिली गार्मेंट रिटेल स्टोर का उद्ïघाटन बुधवार को संपन्न हुआ। रायल प्वाइंट के नाम से खुले इस प्रतिष्ठïान में पूरे परिवार के लिये हर रेंज के परिधान मौजूद है। इस प्रतिष्ठïान का उद्ïघाटन कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया। उद्ïघाटन के अवसर पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही।
No comments:
Post a Comment