S D M ने D M को झण्डा लगाकर किया सम्मानित
जौनपुर। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कार्यालय तथा डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास द्वारा जिलाधिकारी सुहास एलवाई को स्टीकर व झण्डा लगाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सभी कार्यालयाध्यक्ष/विभागध्यक्षों/गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध है कि शहीद सैनिको के परिवारजनो/पूर्व सैनिक के कल्याणार्थ में चलायी जाने वाली योजनाओं हेतु अधिक से अधिक धनराशि अनुदान के रूप में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में डिमाण्ड डाफ्ट के माध्यम से जमा कराकर पुनीत कार्य के भागीदार बने। इस अवसर पर सुनील कुमार दूवें वरिष्ठ लिपिक एवं राजेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment