मऊ जनपद के रामाश्रय हत्याकांड को लेकर स्थानीय भासपा कार्यकर्ता आंदोलित
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शनजौनपुर। भारतीय समाज पार्टी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और धरना दिया। जिलाध्यक्ष ब्रजभान यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना सभा को संबोधित करते हुए संगठन के युवा मंच के प्रदेश महासचिव राहुल सिंह सोलंकी ने जनपद मऊ निवासी रामाश्रय राजभर के हत्यारों की गिरफ्तारी न करने और उन्हें प्रश्रय देने के लिये प्रदेश सरकार एवं स्थानीय अधिकारियों की निन्दा की। साथ ही इस मामले को लेकर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर भी रोष जताया। धरने के बाद डीएम कार्यालय को राज्यपाल उप्र के नाम एक 6 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें रामाश्रय के नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी कार्यकर्ताओं से फर्जी मुकदमें वापस लेने, प्राथमिक विद्यालयों की छात्रवृत्ति पुन: लागू करने, अलग पूर्वांचल राज्य, की मांग की गयी। धरना सभा का संचालन तारा शंकर ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश, राजेश मास्टर, दीपक, राजू, चनरा, शांति पटेल आदि मौजूद रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार
No comments:
Post a Comment