आत्महत्या करने वाली पत्नी का पति गिरफ्तार
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज में पति की प्रताडऩा से त्रस्त महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। विवरण के अनुसार एक दिसम्बर की रात उक्त गांव निवासी रजनीश कुमार पाल ने अपनी 32 वर्षीया पत्नी शोभा देवी को लात मुक्के व डंडे से पिटाई कर दिया था। पति की डांट से क्षुबध महिला ने पंखे में रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के भाई द्वारा स्थानीय थाने पर धारा 498 ए 323, 506, 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया। विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सत्येन्द्र तिवारी ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर चालान न्यायालाय भेज दिया।
No comments:
Post a Comment