दो दिवसीय सिटी नर्सिंग होम ट्रॉफी प्रतियोगिता 7 दिसम्बर से
जौनपुर। सिटी नर्सिंग होम शाहगंज द्वारा अण्डर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है जो 7 व 8 दिसम्बर को होगा। सिटी नर्सिंग होम ट्राफी के नाम से शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग पर स्थित लखनपुर मेन रोड से सटे लखमापुर गांव में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजक डा. शेख मो. तारिक एवं डा. श्रीमती हुमेरा तारिक शेख ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान इन्तेजार अहमद करेंगे जहां मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मो. जफर रूस्तम मौजूद रहेंगे। चिकित्सकद्वय ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक मो. अरशद खान सहित शौकत अली, डा. शर्फुद्दीन आजमी उपस्थित रहेंगे।
जौनपुर। सिटी नर्सिंग होम शाहगंज द्वारा अण्डर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है जो 7 व 8 दिसम्बर को होगा। सिटी नर्सिंग होम ट्राफी के नाम से शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग पर स्थित लखनपुर मेन रोड से सटे लखमापुर गांव में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजक डा. शेख मो. तारिक एवं डा. श्रीमती हुमेरा तारिक शेख ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान इन्तेजार अहमद करेंगे जहां मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मो. जफर रूस्तम मौजूद रहेंगे। चिकित्सकद्वय ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक मो. अरशद खान सहित शौकत अली, डा. शर्फुद्दीन आजमी उपस्थित रहेंगे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार
No comments:
Post a Comment