इमाम हुसैन की कुर्बानी ने मानवीय मूल्यों
के महत्व को बढ़ा दिया : महमूदुल
जौनपुर। कर्बला की मार्मिक घटना से मानवीय मूल्यों का महत्व बढ़ता है। मौलाना महमूदुल हसन ने शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करने हेतु उर्दू बाजार स्थित अहसन मेमोरियल सनबीम स्कूल में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें महमूदुल हसन खां ने मजलिस को सम्बोधित करते हुए कर्बला की मार्मिक घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी ने मानवीय मूल्यों के महत्व को बढ़ा दिया है। उन्होंने इंसानियत को जिस मुकाम तक पहुंचाया उसे कयामत तक भुलाया नहीं जा सकता है। मजलिस में डा. एबाद अली ने सोजखानी की शायरो ने भी अपने कलाम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर डा. शमीम हैदर, नजमुल हसन, दावर, एएम डेजी, मो. इरशाद, हाशिम खां, हाजी समीर, मुस्तफा शमसी, मो. परवेज कुरैशी, तलिब रजा, नासिर रजा आदि लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर डा. शमीम हैदर, नजमुल हसन, दावर, एएम डेजी, मो. इरशाद, हाशिम खां, हाजी समीर, मुस्तफा शमसी, मो. परवेज कुरैशी, तलिब रजा, नासिर रजा आदि लोग उपस्थित रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment