मछलीशहर में तैनात सिपाही की रेलवे पटरी पर मिली लाश
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पर तैनात सिपाही की लाश वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन के लाइन पर संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। राइफल ट्रेनिंग से लौट रहा था जवान। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली पर तैनात कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह 35 साल चार दिन पूर्व रायफल व रिवाल्वर ट्रेनिंग के लिये चुनार गया हुआ था। बुधवारस की लड़के उक्त सिपाही की लाश वाराणसी के शिवपुर रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। सिपाही के शरीर पर काफी चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर मछलीशहर कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गये और स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी कोतवाली ने घटना की सूचना मृत सिपाही त्रिभुवन सिंह के घर बलिया भेज दिया। दूसरी तरफ शिवपुर जीआरपी थाने की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पर तैनात सिपाही की लाश वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन के लाइन पर संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। राइफल ट्रेनिंग से लौट रहा था जवान। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली पर तैनात कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह 35 साल चार दिन पूर्व रायफल व रिवाल्वर ट्रेनिंग के लिये चुनार गया हुआ था। बुधवारस की लड़के उक्त सिपाही की लाश वाराणसी के शिवपुर रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। सिपाही के शरीर पर काफी चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर मछलीशहर कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गये और स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी कोतवाली ने घटना की सूचना मृत सिपाही त्रिभुवन सिंह के घर बलिया भेज दिया। दूसरी तरफ शिवपुर जीआरपी थाने की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
No comments:
Post a Comment