विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 30 October 2014

गुरु-शिष्य संबंधों पर वार 




अध्यापक पर छात्र ने दिन दहाड़े कियाधारदार हथियार से हमला

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर गुरूवार सुबह लगभग आठ बजे कोचिंग सेंटर पर जाते समय अध्यापक पर जानलेवा हमला धारदार हथियार से कर दिया। विवरण के अनुसार मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के नद्ïदी रामपुर गांव निवासी विपिन कुमार मिश्रा 30 साल पुत्र तालुक प्रसाद मिश्रा रोज की भांति आज जेसीज चौराहे से वाजिदपुर मार्ग पर स्थित अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाने जा रहे थे कि उसी समय पीछे से एक युवक आकर  उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी बीच अध्यापक मिश्रा ने अपनी गर्दन हल्की सी नीचे कर ली जिससे वार उनके सर के पिछले हिस्से में जाकर लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब हमलावर युवक अपने धारदार हथियार के साथ फरार हो गया। 
खून से लथपथ अवस्था में अध्यापक को पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। अध्यापक के सिर में गहरा  घाव होने के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी जिससे चिकित्सक ने उन्हें बेहतर उपचार के लिये बीएचयू रेफर कर दिया। 
घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस के अनुसार बताया गया कि हमला करने वाला युवक को अध्यापक मिश्रा द्वारा कोचिंग पढ़ाते समय डांट फटकार लगाकर क्लाश से बाहर कर दिया था। अपनी पीरियड में आने से मना कर दिया था। चूंकि उक्त युवक द्वारा क्लाश में शरारत करना व अन्य छात्रों को न पढऩे देने की हरकते कर रहा था पुलिस द्वारा हमलावर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया और उसकी तलाश की जा रही है। 


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment