विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday, 24 October 2021

थाना सुरेरी पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को एक अवैध तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-* आदिल रिज़वी


*थाना सुरेरी पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को एक अवैध तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-* आदिल रिज़वी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन मे थाना सुरेरी पुलिस  द्वारा अभियुक्त  नन्हकू उर्फ नन्दलाल पाल पुत्र स्व0 शंकर पाल निवासी गुरभारिकपुर अड़ियार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 43 वर्ष के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार कर बरामद किया गया है, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 23.10.2021 को मु0अ0स0 110/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. नन्हकू उर्फ नन्दलाल पाल पुत्र स्व0 शंकर पाल निवासी गुरभारिकपुर अड़ियार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।   
                 
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. नन्हकू  उर्फ नन्दलाल पाल पुत्र स्व0 शंकर पाल निवासी गुरभारिकपुर अड़ियार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।

*बरामदगी-*
1.   एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर । 

*अपराधिक इतिहास नन्हकू उर्फ नन्दलाल पाल*
   1.मु0अ0स0 110/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर  ।
   2.मु0अ0सं0 78/10 धारा 394/411/419/420 थाना औराई जनपद सन्तरविदास नगर (भदोही)।
   3.मु0अ0सं0 133/10 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना औराई जनपद सन्तरविदास नगर (भदोही)। 

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
    1.उ0नि0 श्री रामजी सिंह थाना सुरेरी जनपद जनपद जौनपुर 
    2.हे0का0 अजयनाथ सिंह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
*आदिल रिज़वी*

Tuesday, 12 October 2021

अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने उठाया फर्जी वकीलों व दीवानी से मुकदमो का ग्राम न्यायालयों के ट्रांसफर का मुद्दा।


जौनपुर । अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने उठाया फर्जी वकीलों व दीवानी से मुकदमो का ग्राम न्यायालयों के ट्रांसफर का मुद्दा।
    सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर के पूर्व आडिटर श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापति एडवोकेट ने हमेशा की तरह अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दे को उठाया है। श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि दीवानी मे सैकडो फर्जी अधिवक्ता व दलाल सक्रिय रहते है और वादकारियों को बहका फुसलाकर धन हडप कर जाते हैं और मौका मिलते ही अधिवक्ताओं वादकारियों के मोबाइल व पर्स भी उडा देते है दलाल व फर्जी वकील ऊची पहुंच वाले होने की वजह से दीवानी बार एसोसिएशन व प्रशासन कोई चेकिंग व कार्यवाही नही करता है। ऐसे फर्जी वकीलों व दलालों पर कार्रवाई  साथ ही साथ ग्राम न्यायालय मछलीशहर मे बिजली स्टैम्प वेंडर फोटो मशीन व अधिवक्ता चैम्बर कैन्टीन पेय जल की कोई व्यवस्था न होने से अधिवक्ताओं का कार्य किया जाना असम्भव है इसलिए   ग्राम न्यायालयों की विल्डिग बनने व सुविधाए उपलब्ध होने तक दीवानी से मुकदमो का ट्रांसफर  व नया दाखिला रोक दिया जाय।

जौनपुर ।प्रजापति समाज जौनपुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की मनायी जयंती


जौनपुर ।प्रजापति समाज जौनपुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की  मनायी जयंती

प्रजापति समाज जौनपुर ने ,प्रजापति पैलेस हुसैनाबाद जौनपुर में, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को, पर्व के रूप में, एक संक्षिप्त समारोह में उल्लास के साथ मनाया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी प्रजापति हीरालाल आजाद ने व संचालन अधिवक्ता राजेश वर्मा ने किया , समारोह में जिलाध्यक्ष राजेंद्र  प्रजापति एडवोकेट व अधिवक्ता गण , श्री अरुण प्रजापति , सुरेंद्र  प्रजापति , विकलेश  प्रजापति , प्रजापति राजेश वर्मा ,अध्यापक राजेंद्र प्रजापति  व विजय कुमार प्रजापति, शिव शंकर प्रजापति, जिलाजीत प्रजापति,मोहन प्रजापति, राहुल प्रजापति  आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*इस व्यक्ति ने असलहे का लाइसेंस लेने के चक्कर में पुलिस को कर दिया हलाकान*


*इस व्यक्ति ने असलहे का लाइसेंस लेने के चक्कर में पुलिस को कर दिया हलाकान*

*जौनपुर।* असलहे का लाइसेंस लेने के चक्कर में एक व्यक्ति खुद गुनेहगार बन गया। उसने जल्द से जल्द लाइसेंस पास करवाने के लिए लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को घंटो हलांकान होने को मजबूर कर दिया। जांच पड़ताल में झूठी खबर होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली । पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
सोमवार की शाम चंदवक थाना क्षेत्र के पतरहीं बाजार में वक्रांगी केंद्र चलाने वाले विनांत ने थाने पर सूचना दी कि घर जाते समय बरहपुर पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर उससे 2.66 लाख रुपये लूट लिया है। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीमें दौड़-भाग करने लगीं। बताए गए घटनास्थल से लेकर बैंक से रुपये निकालने तक गहन छानबीन की। मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो विनांत ने अपना झूठ स्वीकार कर लिया।  दरअसल रिवाल्वर के लाइसेंस के लिए आवेदन किए विनांत सिंह ने किसी के कहने पर लूट की कहानी गढ़ दी थी। 

झूठी सूचना देने पर पुलिस ने  विनान्त सिंह पुत्र श्याम जी सिंह  को गिरफ्तार कर झूठी सूचना देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 226/21 धारा 203/182 भादवि पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है  ।

Friday, 17 September 2021

चलाया गया टीकाकरण अभियान संगीता


श्री प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शक्ति फाउंडेशन के बैनर के तले वृद्धा आश्रम में वैक्सीनेशन करवाया गया जिसमें शक्ति फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे

Saturday, 14 August 2021

आप सभी भारतवासियों को सिविल कोर्ट अधिवक्ता मोहित जायसवाल (पत्रकार)जी के तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

आप सभी भारतवासियों को सिविल कोर्ट अधिवक्ता मोहित जायसवाल (पत्रकार)जी के तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

मोहित जायसवाल 
   (अधिवक्ता) आदिल

Saturday, 17 July 2021

रजा मेहंदी एडवोकेट बनाए गए बड़ौदा यूपी बैंक के पैनल एडवोकेट*


*रजा मेहंदी एडवोकेट बनाए गए बड़ौदा यूपी बैंक के पैनल एडवोकेट*

 ऑफ इंडिया जौनपुर के पैनेल एडवोकेट श्री सैयद रज़ा मेहदी का आज बड़ौदा यू०पी०बैंक जौनपुर में पैनेल एडवोकेट पद पर नियुक्ति हुई है, बमैला गांव निवासी सैयद रज़ा मेहदी कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद मेहदी हसन रिज़वी एडवोकेट के पुत्र व सैयद इब्ने हसन रिज़वी मजिस्ट्रेट के पौत्र हैं, सैयद रज़ा मेहदी सिविल कोर्ट जौनपुर में क्रिमिनल मामलों के मशहूर अधिवक्ता व वर्तमान में अपर ज़िला जज प्रतापगढ़ श्री संतोष कुमार तिवारी के जूनियर भी रहे, इनकी अधिवक्ताओं में खुशी की लहर

Friday, 25 June 2021

सहारा इंडिया परिवार ने ज़िलाधकारी को किया सम्मानित* *


*सहारा इंडिया परिवार ने ज़िलाधकारी को किया सम्मानित* *आज सहारा इंडिया परिवार जौनपुर के ज़िलाधकारी मनीष कुमार वर्मा जी को किया सम्मानित व बुके देकर सम्मानित किया रीजनल मैनेजर श्री आर पी सिंह ,सेक्टर मैनेजर श्री उपेन्द्र कुमार सिंह माननीय जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात किये एवं पूज्यनीय सहारा श्री जी द्वारा प्रेषित पत्र एवं बुके दिये ।

Tuesday, 1 June 2021

*राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का ऑफिशियल कुटुंब ऐप जारी*


*राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का ऑफिशियल कुटुंब ऐप जारी*

 जौनपुर-राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का ऑफिशियल कुटुंब ऐप जारी किया गया है।ऐप के माध्यम से देशभर के अधिवक्ता मंच से जुड़ सकते हैं और अपनी समस्याओं से रूबरू करा सकते हैं। मंच के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण करने का भरसक प्रयास किया जाएगा ।राष्ट्र सं युक्त अधिवक्ता मंच देशभर में डिजिटल माध्यम अधिवक्ताओं की समस्या सुन सकेगा तथा बैठक के बाद समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच अधिवक्ताओं के लिए संघर्ष करने के लिए कटिबद्ध है। अधिवक्ताओं के लिए हर प्रकार का संघर्ष करेगा।यह जानकारी मंच के राष्ट्रीय सचिव हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट ने दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र,मंत्री अनुपम मिश्र, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मदन मोहन पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजीत कांत मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हरेराम पांडे,प्रदेश संगठन मंत्री मृदुल यादव, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पाल, मंत्री ज्ञानेंद्र दुबे के अलावा पदाधिकारी शरदेंदु चतुर्वेदी,सुरेंद्र प्रजापति, सूर्यमणि पांडेय, रीगन प्रजापति,प्रिया मुखर्जी,साधना सिंह, नीलू मिश्रा, अतुल सोनकर ,उस्मान अली ,समर बहादुर यादव ,पंकज त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव,विजय कुमार वर्मा,प्रतिमा पांडेय,अनिल कुमार गुप्ता,अश्वनी श्रीवास्तव,विकास कुमार पांडेय, श्रवण यादव, नवनीत कुमार यादव,वंदना तिवारी,विनोद कुमार श्रीवास्तव, बैरिस्टर यादव,रंजना चौधरी, शिव शंकर यादव ,विकास चंद्र यादव, रवि शंकर चौबे ,अजीत सिंह, राजेश विश्वकर्मा,अब्दुल हलीम अंसारी,विशाल त्रिपाठी,शालिनी आदि अधिवक्ताओं ने एप के जारी होने पर खुशी जाहिर की। सभी अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई दी गई।

Monday, 10 May 2021

कोरोना वायरस जड़ से खत्म होना चाहिए* आदिल


*कोरोना वायरस जड़ से खत्म होना चाहिए*
जौनपुर थाना कोतवाली नगर के बड़ी मस्जिद निवासी मोहम्मद आदिल ने बताया कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है और हमें इसको अपने देश से जड़ से खत्म करना होगा इसे खत्म करने के लिए हमें शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और लापरवाही करने पर यह खतरनाक बीमारी हमारे देश से नहीं जाएगी और हाल ही में ईद का त्योहार है सभी मुसलमानों से विनती है कि घर ही में रहकर त्योहार मनाए ताकि हमारे देश से बीमारी जड़ से खत्म हो जाए

Thursday, 15 April 2021

बड़ी खबर जौनपुर हर महीने उसने वाला अलम इस बार नहीं जाएगा सदर इमामबाड़ा*


*बड़ी खबर जौनपुर हर महीने उसने वाला अलम इस बार नहीं जाएगा सदर इमामबाड़ा*
जौनपुर कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अलम नौचंदी के अध्यक्ष सैयद अलमदार हुसैन रिज़वी ने बताया कि हर महीने इमामबाड़े जाने वाला अलम इस महीने सदर इमामबाड़ा नहीं जाएगा कोरोना वायरस की खतरनाक बीमारी से हमें बचाओ करना चाहिए और सरकार की दी  गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए

Friday, 9 April 2021

सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह का निधन


दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह का निधन सोमवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता दीवानी न्यायालय में शोक की लहर

Monday, 22 March 2021

*जल रहा था घर नहीं उठा फायर ब्रिगेड का फोन*


*जल रहा था घर नहीं उठा फायर ब्रिगेड का फोन*
वाराणसी थाना आदमपुर के पास मोहल्ला प्रहलाद घाट के चौहट्टा लाल खा के पास एक घर में भीषण आग लगने से घर का सारा सामान जल गया और इलाके के लोग इमरजेंसी फायर ब्रिगेड वाराणसी टोल फ्री नंबर पर फोन कर रहे थे और 14 15 बार फोन करने के बावजूद नहीं उठा फोन पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई है और लोग अपने अपने घर छोड़कर मैदानी हिस्से में आ गए और आग बढ़ते बढ़ते लाखों का सामान आग की चपेट में आ गया और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और धीरे धीरे मोहल्ले वालों ने आग पर काबू पाया

Sunday, 14 February 2021

अधिवक्ता ज्वाला प्रसाद यादव का निधन

*
विधानसभा सदस्य के निधन पर पर शोक*4 बार यूपी विधानसभा के सदस्य रहे सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ज्वाला प्रसाद यादव का आज निधन हो गया।
    श्री ज्वाला प्रसाद यादव एडवोकेट काफी विनम्र स्वभाव के संवेदनशील नेता रहे और लोगो के सुख दुख मे बराबर साथ देते रहे और अक्सर इस समय दीवानी न्यायालय मे भी आते रहते थे। श्री ज्वाला प्रसाद यादव जी जनता दल से उस समय भी जीते थे जब सपा बसपा गठबंधन पहली बार लडी थी और जौनपुर की 9 सीटो पर अपना परचम लहराया था

Sunday, 31 January 2021

आंसू इंकलाब पैदा कर देते हैं : मौलाना हैदर मेंहदी


*आंसू इंकलाब पैदा कर देते हैं : मौलाना हैदर मेंहदी
जौनपुर। रविवार को इमामबाड़ा बारा दुअरिया बड़ा घर मे एक मजलिस सम्पन्न हुई। अमन की शान अखबार के संपादक और डायरेक्टर मेहदी हुसैन रिज़वी सामिन के वालिदा राशीदा बानो का इंतेक़ाल शानिवार को लगभग 2 बजे दिन मे हो गया। जिनकी देर रात मे सदर इमामबाड़ा मे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया  रवि वार को सेउम की मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना हैदर मेहदी ने कहा कि अगर किसी की मौत हो जाये तो वो लम्हा बहोत ही सख्त होता है हमने देखा कि यह पर पुरसा देने के लिए आस पड़ोस और रिस्तेदार आये है लेकिन कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन की शहादत होने पर उनकी बहन को पुरसा देने वाला कोई नही था इस मस्जिद में मौजूदमो इसरार हुसैन एडवोकेट, मेंहदी हुसैन रिज़वी सामीन , वामिक हुसैन दानिश हुसैन मो दानिश जामिन हुसैन इशरत हुसैन जहीर हसन जुल्फेकार हुसैन बाबू सकलैन ज़ैदी शुएब ज़ैदी रूमी आब्दी तामीर हसन शिबू आदिल रिज़वी मुन्ना आर्ट इत्यादि मौजूद रहे।

Tuesday, 26 January 2021

देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 में गणतंत्र दिवस पर मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम*


*देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 में गणतंत्र दिवस पर मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम*                                 जौनपुर ! देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 के रामदासपुर नेवादा में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में राकेश जायसवाल( प्रबंधक) एवं मोहित जायसवाल (अधिवक्ता ,सेक्टर संयोजक) द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान के उपरांत ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने कविता ,गीतो में हिस्सा बड- चड़ कर लिया तथा कार्यक्रम के समाप्ति में बच्चो को मिठाइयां बांटी गई, इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में रविंद्र कुमार प्रजापति (अध्यापक) नीतू सिंह (शिक्षामित्र) लक्ष्मी देवी(शिक्षामित्र), आस्था श्रीवास्तव(अध्यापक),राहुल सेठ,फरदीन,संतोष श्रीवास्तव  आदि लोग उपस्थित थे ।

Saturday, 16 January 2021

उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले


आदिल
उत्तर प्रदेश में 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले

राजकमल यादव को डीएम बागपत बनाया गया

वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

डॉक्टर काजल को मिली विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर तैनाती

श्रीमती शकुंतला गौतम जिलाधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया

प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया

योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया

मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया

गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ़ का चार्ज मिला

अमित कुमार गुप्ता मंडलायुक्त आगरा बनाए गए

संजय कुमार सचिव वित्त विभाग बनाए गए

विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है

अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया

दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का चार्ज मिला।

Wednesday, 13 January 2021

आप सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई

जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठकों को जौनपुर समाचार परिवार की तरफ से आप सभी देशवासियों को तहे दिल से मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई आपका छोटा भाई आदिल रिजवी पत्रकार जौनपुर समाचार संवाददाता सिविल कोर्ट जौनपुर

आप सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई

जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठकों को जौनपुर समाचार परिवार की तरफ से आप सभी देशवासियों को तहे दिल से मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई आपका छोटा भाई आदिल रिजवी पत्रकार जौनपुर समाचार संवाददाता सिविल कोर्ट जौनपुर

आप सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई

आप सभी देशवासियों को जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठकों को मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई आपका छोटा भाई सैयद शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट वरिष्ठ भाजपा नेता जौनपुर

जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठकों को मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई


जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठकों को आप सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई आप सभी का भाई अवधेश सिंह एडवोकेट सिविल कोर्ट पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन जौनपुर पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु