जौनपुर : श्री राम जानकी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित 1 वर्ष योगा कोर्स की पांच दिवसीय लिखित परीक्षा आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई परीक्षा में 200 लोगों ने अलग-अलग स्कूल और कॉलेज में परीक्षा दिया महर्षि दयानंद वोकेशनल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से सेंटर बनाया गया था मां शीतला कन्वेंट स्कूल चौकिया पृथ्वी पुष्प इंटर कॉलेज समादगंज शिव केश्वर महादेव का स्थान सिकरारा कैंब्रिज स्कूल लाइन बाजार जौनपुर परीक्षा 25 दिसंबर से 10:00 बजे से 1:00 बजे तक कराई गई आसन प्राणायाम और योगा की परीक्षा 26 दिसंबर को द्वितीय पेपर क्रियाएं बंधन 27 को तिथि पेपर योग चिकित्सा 28 को चतुर्थ पेपर ध्यान क्रियाएं 29 30 31 को प्रिडिकल कराया गया इस परीक्षा को संपन्न कराने में प्रबंधक विकास यादव डायरेक्टर पिंटू विश्वकर्मा संस्था के संरक्षक राज यादव जगदीश यादव सनी आदि ने योगदान दिया
Monday, 31 December 2018
जौनपुर : सखी वेलफेयर फाउंडेशन का हुआ गठन
जौनपुर। महिला समाज सेवियों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सोमवार को मरदानपुर में किया गया,जिसमें श्रीमती प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में सखी वेलफेयर फाउंडेशन,जौनपुर का गठन किया गया ।
इस फाउंडेशन का मूल उद्देश्य महिला सशक्तिकरण हेतु सखी स्वास्थ्य सुरक्षा के अंतर्गत वंचित वर्ग तक सेनेटरी पैड उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाना है ताकि महिलाएं असुरक्षित तरीकों को न अपनाकर जीवन स्तर को बेहतर बना सकें । इस जागरूकता अभियान में महिला सशक्तिकरण से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी आम महिलाओं तक पहुंचाना भी उद्देश्य होगा ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं को एक बेहतर भविष्य प्रदान किया जा सके।
बैठक में प्रीति गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें डॉ तसनीम फातमा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंजू पाठक महासचिव, श्रद्धा जायसवाल सचिव, तूलिका श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, पिंकी जायसवाल सह कोषाध्यक्ष, स्वर्णिमा जायसवाल उपाध्यक्ष- प्रबंधन, तसनीम जैदी उपाध्यक्ष-स्वविकास, प्रियंका पाण्डेय उपाध्यक्ष-स्वास्थ्य सुरक्षा, पूनम जायसवाल उपाध्यक्ष-आत्मरक्षा, मीनाज शेख उपाध्यक्ष-संस्कृति, सुजाता जायसवाल निदेशक- प्रबंधन,आकांक्षा द्विवेदी निदेशक-स्वविकास,साधना गुप्ता निदेशक-स्वास्थ्य सुरक्षा, एडवोकेट लक्ष्मी शर्मा निदेशक-आत्मरक्षा, प्रीति अजय गुप्ता निदेशक-संस्कृति, सविता गुप्ता मीडिया प्रभारी बनाई गयीं।
कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कार्य करने की प्रतिबद्धता दर्शायी।
Sunday, 30 December 2018
जौनपुर : जन्तर मंतर पर धरने को सफल बनाने के लिए शिक्षा प्रेरकों ने बनाई रणनीति
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के तत्वावधान में आज जिला उपाध्यक्ष राज यादव की अध्यक्षता में सदभावना पुल स्थिति शिव नवदुर्गा मंदिर पर 4 जनवरी को हो रहे दिल्ली जन्तर मंतर पर धरने को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में उपस्थित ब्लॉक अंकुर सिंह, आशीष निगम, मायाचन्द यादव, अशुतोष सिंह, लगभग 30 माह के बकाये बकाये मानदेय व संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई तथा कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण आज हम जिले 3028 शिक्षा प्रेरक भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके है।
वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि सरकार हम प्रदेश के लगभग सवा लाख तथा भारत के पांच लाख शिक्षा प्रेरकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और वादाखिलाफी कर रही है जबकि 3 अप्रैल 2016 को उत्तर प्रदेश के वर्तमान सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में लखनऊ झूलेलाल पार्क में एक अधिकार दिलाओ रैली का आयोजन किया गया था जिसमे भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यदि प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम आप शिक्षा प्रेरकों का मानदेय वृद्धि करते हुए नियमतिकरण करेंगे लेकिन सरकार बने काफी समय बीत गया और समय समय पर हम प्रदेश के शिक्षा प्रेरक बकाये मानदेय व संविदा बढ़ोत्तरी धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन, भूखहड़ताल करते हुए सत्ता पक्ष के सांसद विधायक मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं को अवगत कराते रहे लेकिन सत्ते के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को प्रेरकों की समस्याओ के निराकरण के लिए समय नही मिल सका।
वही बैठक में उपस्थित जिला संगठन मंत्री जयप्रकाश यादव, जिला महामंत्री अनिता सिंह, व जिला विधि सलाहकार अनिल यादव ने बकाये मानदेय व संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार से कड़ी नाराजगी जताई तथा कहा कि आगामी चुनाव में में जिला के समस्त प्रेरक वर्तमान सरकार के खिलाफ घर घर जा कर प्रचार करेंगे।
जिसके विरोध में पूरे भारतवर्ष के लगभग पांच लाख शिक्षा प्रेरक 4 जनवरी को दिल्ली जन्तर मंतर पर अपने हक़ और अधिकार के इक्कठा होकर अपनी आवज बुलन्द करेंगे।
इस मौके पर प्रतिभा, सुजीता, माधुरी,आरती,रेखा,जगदम्बा, राजकेशर,अनिल,विनोद,फिरतु,प्रेमलता, अजीत,सुनीता,गीता,रमेश, सविता,नीरज,शालू,राजकेशर, तजिन, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन धर्मापुर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यमेश पाल ने किया था आये है समस्त प्रेरकों का आभार व्यक्त किया।
Tuesday, 25 December 2018
जौनपुर : दिल्ली में धरने के संदर्भ में रणनीति बनाने को एकजुट हो शिक्षा प्रेरक : राज यादव
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि 4 जनवरी को दिल्ली में हो रहे धरने को गति प्रदान करने के लिए तथा अपने अधिकार की लड़ाई के लिए दिनांक 30 दिसम्बर 2018 दिन रविवार को समय 11 बजे सदभावना पुल स्थित नवदुर्गा मंदिर पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है जिसमें आप सभी सम्मानित साथियों को उपस्थित हो कर अपना सुझाव तथा आपसी रणनीति तैयार कर धरने को सफल बनाना है, तथा अपने हक़ को सरकार से छीन लेना है।
Saturday, 22 December 2018
जौनपुर : प्रतिस्पर्धा योग संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन
प्रतिस्पर्धा योग संस्थान रोडवेज कचहरी रोड जौनपुर में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का समापन योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर के देख रेख में किया गया।
योगाभ्यास के दौरान योग प्रशिक्षक ने बृक्षासन, ताड़ासन, मंडूकासन, त्रिकोणासन, गोमुख आसन, शलभासन, चक्रासन, बज्रासन, ,भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति, उज्जायी प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, सहित तमाम आसनो व प्रणायमो को क्रियात्मक रूप से कराते हुए उनसे होने वाले लाभो के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर उमेश प्रसाद यादव, को डायरेक्ट वीरेंद्र कुमार यादव, सिद्धांत सिंह, रामकृष्ण यादव, ममता यादव, सहित समस्त अध्यापक गण व समस्त छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे।
Friday, 21 December 2018
बी.एड.के छात्राध्यापिकाओ के लिए आयोजित पांच दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर हुआ समापन
दिनांक 15 दिसम्बर से श्री राजेश्वरी महिला महाविद्यालय हुसेपुर कबूलपुर जौनपुर में बी.एड. बिभाग के छात्राध्यापिकाओ के लिए आयोजित 5 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर योग प्रशिक्षक राज यादव महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर के देख रेख में सम्पन्न किया गया।
योगाभ्यास के दौरान योग प्रशिक्षक ने बृक्षासन, ताड़ासन, मंडूकासन, त्रिकोणासन, चक्रासन, बज्रासन, ,भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति, उज्जायी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, सहित तमाम योगाभ्यास को क्रियात्मक रूप से कराते हुए से होने वाले लाभों को बताया।
समापन के अवसर पर मौजूद श्री राज राजेश्वरी महिला महाविद्यालय बी. एड. बिभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार उपाध्याय योग प्रशिक्षक राज योगी को प्रसस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि दैनिक जीवन मे योग की बहुत ही महत्ता है योग करने से हम स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकते है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना करना चाहिए इसी क्रम में कालेज के नोडल प्रभारी जगदीप सिंह, व प्रवक्ता अमित गुप्ता,ने कहा कि यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो योग को अपने जीवन का एक हिस्सा बनना पड़ेगा इस अवसर पर कालेज के शिवम उपाध्याय, वृजेश पाण्डेय, राहुल यादव, राजेश उपाध्याय, महेन्द्र यादव, जय प्रकाश मौर्या, पूजा पाण्डेय, सहित समस्त अध्यापक गण व समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।
Wednesday, 12 December 2018
जौनपुर : बेरोजगारों की हाय से हुई भाजपा की करारी हार - राज यादव
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में पाँच लाख शिक्षा प्रेरक मात्र रुपया 2000 के मासिक मानदेय पर पिछले सात वर्ष से कार्य कर रहे थे जिनकी संविदा 31 मार्च 2018 को समाप्त कर दी गई थी और प्रेरकों तथा समन्यको का लगभग दो से तीन वर्ष का मानदेय भी केन्द्र सरकार पर बकाया पड़ा है।
साढ़े पाँच लाख बेरोजगार शिक्षा प्रेरक देश, प्रदेश, जिला, तहसील, तथा ब्लॉक पर बकाये मानदेय तथा संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर भूख हड़ताल, आमरण अनसन, रैली, धरना प्रदर्शन कर सत्ता पक्ष के बिधायक, सांसद, मंत्री से गुहार लगाते रहे लेकिन सत्ते में मशगूल भारतीय जनता पार्टी के नेताओ के पास इतना वक़्त नही था कि रुपया दो हज़ार मासिक मानदेय पर कार्य करने वालो प्रेरको की गुहार सुन सके और गरीब शिक्षा प्रेरकों की मदत कर इनके घर परिवार को चलाने के लिये प्रेरको का बकाया मानदेय और संविदा बहाल कर सके।
बस पिछले दस महीने से बेरोजगारी की मार झेल रहे गरीब शिक्षा प्रेरकों को उनको उनका अधिकार दिलाने के बजाय बस आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे।
जो भारतीय जनता पार्टी की हार का मुख्य कारण बना है।
श्री यादव ने कहा कि अभी तो ये शुरुवात है यदि भारतीय जनता पार्टी ने चेता नही और शिक्षा प्रेरकों का बकाया मानदेय का भुगतान तथा संविदा बहाल नहीं किया तो बाकी बचे राज्यो से भी निराशा ही हाथ लगेगी।
Thursday, 6 December 2018
साक्षात्कार : राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का चुनावी मुद्दा नहीं है : सुरेंद्र प्रताप
और विपक्षी दोनो ही मानते हैं। पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर से शिक्षा प्राप्त करने जनपद आए सुरेंद्र प्रताप सिंह ने यहां राजनीति की भी शिक्षा प्रारंभिक कक्षा से प्राप्त की ।भारतीय जनसंघ के निष्ठावान कार्यकर्ता से लेकर जनपद और प्रदेश की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले श्री सिंह अपने प्रारंभिक दौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़े । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयं सेवक के रूप में उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। फिर सीढी दर सीढी चढ़ते हुए वे जौनपुर नगर क्षेत्र के विधायक बने। लेकिन यह सफर कदम दर कदम का रहा। जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल के अग्रणी शिक्षा संस्थान तिलकधारी सिंह महाविद्यालय लेकिन समय रहते हुए छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होंने पहले छात्र संघ का उपाध्यक्ष और फिर अध्यक्ष पद को सुशोभित किया।
आपातकाल के दौरान पूरे 20 माह राजनैतिक बंदी के रूप में जेल में बिताने वाले इस राजनेता की पहचान जुझारू और कर्मठ की है
निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपनी पार्टी के प्रादेशिक और केंद्रीय नेतृत्व पर एक मजबूत पहचान बनायी। जिसके चलते लगातार तीन बार जौनपुर नगर क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव हारने के बावजूद चौथी बार फिर टिकट मिला और उन्होंने यह सीट जीत कर दिखाया। पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच हमेशा 'सुलभ' की छवि रखने वाले पुर्व विधायक श्री सिंहआजकल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और मोदी सरकार की 5 साल की उपलब्धियों को मतदाताओं से साझा करने के लिए पार्टी द्वारा चलाई जा रही पद यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
मंगलवार को 12 किलोमीटर की पदयात्रा कर लौटे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह से हमारी संवाददाता हेलाल अख्तर ने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत की। पेश है बातचीत के संपादित अंश
प्रश्न -अगला लोकसभा चुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा?
उत्तर - आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनहित में चलाई गई योजनाओं के सफलता पूर्वक
क्रियानवन के साथ-साथ इस दौरान देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनी सशक्त पहचान और निर्णायक छवि ही अगले चुनाव का मुद्दा बनेंगे ।देश की जनता मतदाता के रूप में मोदी सरकार का मूल्यांकन करेगी ।
प्रश्न- विपक्ष कहता है कि जब भी चुनाव आते हैं तो राम मंदिर का मुद्दा आ जाता है?
उत्तर - राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का चुनावी मुद्दा नहीं है ।अभी जो राम मंदिर का मुद्दा उठा है वह सुप्रीम कोर्ट के रुख और विपक्ष बयानबाजियों के कारण उठा है। विवाद के हल के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिन-प्रतिदिन सुनवाई की जगह मिली लंबी तारीख से जनता में घोर निराशा है ।यह असंख्य लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है। लेकिन हम फिर भी इसका वैधानिक हल चाहते हैं।
प्रश्न - ' विकास' शब्द इन दिनों विशेष चर्चा में है। क्या वास्तव में विकास की मूल भावना के साथ पिछले 5 वर्षों में विकास कार्य हुए हैं?
उत्तर - निसंदेह विकास कार्य हुए हैं ।भारतीय जनता पार्टी के लिए विकास का अर्थ है, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समुचित लाभ पहुंचाना। उदाहरण के लिए मैं बताना चाहता हूं कि जब सन 1969 में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था तो उस समय देश में इने - गिने लोगों के पास बैंकों के खाते थे। जब हर देशवासी
के पास बैंक खाते ही नहीं थे तो इस राष्ट्रीयकरण का लाभ उन्हें कैसे मिल पाता? हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले हर देशवासी के लिए बैंक खाते खुलवाना सुनिश्चित करवाया। आज देश में हर व्यक्ति के पास अपना बैंक खाता है ।आंकड़े बताते हैं कि तकरीबन 34 करोड़ लोगों ने अपने खाते खुलवाए हैं। बैंक खाते खुल जाने के बाद ही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आई और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सका। इसी प्रकार तकरीबन आठ करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएं ।इस सरकार ने अपने वादे के अनुसार 1000 दिन पूरे होने के पहले देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई और उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करवाई। प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना देशवासियों के जीवन स्तर को उठाने और उसे सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रश्न - आगामी लोकसभा चुनाव के पहले हुए इन विधानसभा चुनाव के परिणामों का लोकसभा चुनाव के परिणामों पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर - परिणामों का प्रभाव तो पड़ेगा ही। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे राज्य जहां पर लंबे समय से भाजपा सरकारें हैं, वहां सत्ता विरोधी रुझान तो हो सकता है। परंतु लोकसभा परिणाम पर इसका प्रभाव कतई नहीं दिखेगा ।क्योंकि आज का मतदाता काफी जागरूक है और विधानसभा और लोकसभा चुनाव चुनाव के अंतर को समझता है। साथ ही साथ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता मानती है। लिहाजा विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे, स्थानीय नेतृत्व के खिलाफ मतदाताओं की रुझान से इनकार नहीं किया जा सकता । लेकिन लोकसभा चुनाव में यह रुझान भारतीय जनता पार्टी की ही पक्ष में रहेगा ।हम पूर्वोत्तर राज्यों में बेहतर कर रहे हैं। उसके पीछे वहां का त्वरित विकास और भविष्य की योजनाएं हैं। मिजोरम में हाल ही में बनाया गया एशिया का सबसे लंबा पुल इसका ताजा उदाहरण है।
प्रश्न ?प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के सबसे निकट होने के बावजूद जनपद को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से विकास का लाभ नहीं मिला क्यों?
उत्तर- जनपद को इसका पर्याप्त लाभ मिला है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता रेलगाड़ियां बढ़ी है। कई प्रतिष्ठित ट्रेनें जनपद के विभिन्न स्टेशनों से गुजरती है। जिसका लाभ यहां की जनता को मिलता है। बहुचर्चित
टी 18 ट्रेन का लाभ जनपद वासियों को ही मिलेगा ।बुलेट ट्रेन का मार्ग भी इधर ही से रहेगा। जनपद को 4 ओवर ब्रिज मिले हैं इसके अलावा वाराणसी से अयोध्या की फोरलेन सड़क भी जनपद से ही गुजरेगी।
Saturday, 1 December 2018
जौनपुर : बिहारी महिला महाविद्यालय में आयोजित पाँच दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन ।
जौनपुर :बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर में बी एड बिभाग के छात्राध्यापिकाओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनाँक 30 नवम्बर को योग प्रशिक्षक राज योगी जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत की देख रेख में किया गया।
योगाभ्यास के दौरान वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोण आसन, मंडूकासन, बज्रासन, चक्रासन, हलासन, सर्वांगासन, भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्रणव- ध्यानयोग, सहित तमाम योगाभ्यास को क्रियात्मक रूप से सीखते हुए उनसे से होने वाले लाभों की जानकारी लेने के पश्चात समस्त छात्राओं ने संकल्प लिया की वह योग को अपने दैनिक जीवन मे शामिल करने के साथ साथ समूचे विश्व को स्वस्थ और खुशहाल रखने के लिए अपने आस पड़ोस में रहने वाले समस्त लोगो को योग करने के लिए जागरूक करेंगी।
इस मौके पर कालेज के संस्थापक श्री फौजदार यादव, डॉ शुशील मिश्रा, डॉ संजय, डॉ विनय, डॉ संजीव व डॉ विजय जी सहित समस्त स्टाफ एवम छात्राएं उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)